गुरुवार, 19 मई 2022

कैराना में अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर, अफ़सरो की बैठक

कैराना में अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर, अफ़सरो की बैठक

शामली।

कैराना में मुख्य मार्गो पर किये गए अतिक्रमण पर शीघ्र ही प्रशासन का बुलडोजर चलने जा रहा है। प्रशासन ने अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण के लिए खाका तैयार कर लिया है।

मुख्य मार्गो को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के शासन के निर्देशों के बाद कैराना में प्रशासनिक खेमे में हलचल पैदा हो गई है। इसी के मद्देनजर गुरुवार को एसडीएम संदीप कुमार के नेतृत्व में कैराना कोतवाली में अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान नगर के मुख्य मार्गो पर हुए अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर गहन मंथन हुआ। बैठक के उपरांत एसडीएम संदीप कुमार व सीओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने कस्बे के कांधला तिराहा व शामली बस स्टैंड आदि स्थानों का निरीक्षण किया। अफसरों ने यहां किये गए अतिक्रमण पर जमकर फटकार लगाते हुए अतिक्रमणकारियों को सख्त कार्यवाही के लिए चेताया है। उधर, कैराना से गुजर रहे अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने भी यहां रुककर अधीनस्थ अधिकारियों से अतिक्रमण के सम्बंध में चर्चा की। साथ ही, अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाये जाने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि कस्बे के मुख्य मार्गो पर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए प्रशासन ने खाका तैयार कर लिया है, जिसे शीघ्र ही अमली जामा पहनाए जाने की तैयारी है।

संबंधित खबरें

लेबल: