मांगों को लेकर भाकपा का प्रदर्शन
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के बैनर तले कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर एकत्रित पार्टी कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
बुधवार को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव शाहनवाज खान के नेतृत्व में कचहरी परिसर में एकत्रित पार्टी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जन समस्याओं को लेकर धरना दिया तथा राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंप कर देश में लगातर बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी आदि समस्याओं से अवगत कराया गया। आज देश का मजदूर वर्ग नियमित काम ना मिनले तथा बढ़ती मंहगाई से सबसे अधिक त्रस्त है। क्योंकि मजदूर वर्ग वर्ष मे 6 से 8 माह ही काम कर पाता है। 4 से 6 माह बिना काम रह जाता है। इस दौरान निजामुद्दीन, वेद प्रकाश अरोडा, अकरम अन्सारी, इकरामुददीन व सुभाष चन्द शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ