वूमैन प्रोटेक्शन सेल ने आरोपी पति व देवर के विरूद्ध कराई कार्रवाई
थाना बुढ़ाना क्षेत्र के गांव सफीपुर निवासी पलटू सिंह की बेटी अंजू का आरोप है कि लगभग छ वर्ष पूर्व उसकी शादी मोरना निवासी डॉ. पंकज के साथ हुई थी। अतिरिक्त दहेज के कारण कुछ दिनों बाद ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। पति पंकज व ससुराल वालो ने एक वर्ष पूर्व उसके पिता से पचास हजार रूपये उधार लिए थे। जब पैसे वापस करने को कहा तो उसके साथ मारपीट करने के साथ ही उसे भूखा प्यासा रखने लगे। तीन माह पूर्व उसे धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया और गाड़ी में डालकर उसे उसके गांव सफीपुर के निकट फेक कर फरार हो गए थे।
विवाहिता का यह भी आरोप है कि उसके पति ने दिल्ली निवासी युवती से दूसरी शादी कर ली हैं। पीड़िता लंबे समय से बीमार चल रही है जिसके सामने आर्थिक संकट भी पैदा हो गया। पीड़िता अंजू ने इसकी शिकायत महिलाओं की सुरक्षा के लिए कलेक्ट्रेट में संचालित वूमैन प्रोटेक्शन सेल में की थी जिस के आदेश पर मंगलवार को पति पंकज व देवर पचनपाल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ