मंगलवार, 10 मई 2022

गांव में मुनादी करा दलित समाज को धमकी देने के आरोप में कुख्यात रहे विक्की त्यागी का पिता समेत दो गिरफ्तार

चरथावल क्षेत्र के गांव पावटी कला में खेत, समाधि व नलकूप पर दलित समाज के लोगों के घुसने पर 5 हजार रुपये जुर्माना व पचास जूते की सजा देने के तुगलगी फरमान की गांव में मुनादी कराई गई। इस मुनादी का सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। एसएसपी अभिषेक यादव ने इस पर संज्ञान लेते हुए कुख्यात बदमाश रहे विक्की त्यागी के पिता राजवीर व उसके एक साथी को भारी पुलिस बल भेजकर गिरफ्तार करा दिया।

वायरल वीडियो थाना क्षेत्र के गांव पावटी के कुख्यात बदमाश विक्की त्यागी के पिता राजबीर का बताया गया है। वीडियो में दलित समाज के लोगों के खेत व समाधि पर घुसने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना व पचास जूते मारने का तुगलकी फरमान गांव में मुनादी कर सुनाया गया है। वायरल वीडियो को लेकर पुलिस सक्रिय हो गयी है। पुलिस ने आरोपी राजबीर व मुनादी करने वाले कंवरपाल दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बोध का कहना है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर राजबीर व कंवरपाल। को गिरफ्तार कर लिया है। ब्ल्डप्रेशर की शिकायत होने पर राजबीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संबंधित खबरें

यह है पूरा मामला

सोमवार को सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा ढोल बजाकर  मुनादी करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वह व्यक्ति मुनादी करते हुए राजबीर का नाम लेकर कह रहा कि यदि उसके खेत,समाधि व ट्यूबवैल पर कोई दलित घुसा तो उस पर 5 हजार रुपये जुर्माना व पचास जूते मारने की सजा दी जाएगी। वीडियो वायरल होने की सूचना से पुलिस सक्रिय हो गयी। जांच में मामला थाना-क्षेत्र के गांव पावटी का निकला। जिसमें कुख्यात विक्की त्यागी के पिता राजबीर का नाम लेकर मुनादी की जा रही थी। इस मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी अभिषेक यादव ने चरथावल पुलिस से नाराजगी जताते हुए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसएसपी अभिषेक यादव ने मुख्यालय पर बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद अभियोग दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लेबल: