सोमवार, 9 मई 2022

हेड कांस्टेबल को गश्त के दौरान सांप ने काटा

थाना परिसर में तैनात हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार गश्त कर रहे थे। इसी बीच उन्हें सांप ने काट लिया। शाहपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ कस्बे में गश्त कर रहे थे। इस बीच अंधेरे में गुजरते हुए उनका पैर सांप से टकरा गया और सांप ने प्रदीप कुमार के पैर पर डस लिया। हालत बिगड़ती देख पुलिस में हड़कंप मच गया। सभी उन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने हेड कांस्टेबल की हालत नाजुक बताई है।


लेबल: