सोमवार, 9 मई 2022

तालाब के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

भोपा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत भोकरहेड़ी के मोहल्ला गोटकी में तालाब पर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया।

कस्बा भोकरहेड़ी में गोटकी मोहल्ले में एक तालाब स्थित है तालाब को कस्बे वासियों द्वारा मिट्टी डालकर तथा अवैध निर्माण कर तालाब पर कब्जा कर लिया था। जिसको लेकर नगर पंचायत भोंकरहेडी द्वारा अवैध कब्जा धारियों को नोटिस जारी किए गए थे। कब्जेधारियों ने तालाब से अपना कब्जा नहीं हटाया था जिसको लेकर सोमवार की सुबह जानसठ तहसीलदार जसविंदर सिंह, पटवारी इंद्रमोहन , अधिशासी अधिकारी सुरजीत कुमार गौतम, बाबू संजीव कुमार ,पुलिस व पीएससी बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा जेसीबी मशीनों द्वारा तालाब से अवैध कब्जा हटवाना शुरू कर दिया जिसको लेकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को वहां से खदेड़ दिया। भोपा थाना अध्यक्ष पंकज राय ने बताया कि अगर कोई तालाब से अवैध कबजा हटाने में परेशानी करेगा तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)



source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-bulldozer-run-on-illegal-possession-of-pond-6463400.html

लेबल: