मंगलवार, 17 मई 2022

टैक्स विभाग के निर्धारित प्रीमियम पर व्यापारियों ने लगाई आपत्ति

नगर पालिका के टैक्स विभाग द्वारा निर्धारित किए गए प्रीमियम को लेकर व्यापारियों में कडा विरोध है। व्यापारियों ने निर्धारित प्रीमियम को काफी महंगा बताते हुए आपत्ति जता दी है। वहीं पालिकाध्यक्ष ने भी इस पर अपनी सहमति नहीं दी है। जिस कारण नगर पालिका प्रशासन इस प्रस्ताव को एजेंडे में नहीं रख पाया है। दुकानों के प्रकरण को लेकर एजेंडा तैयार नहीं हुआ है। वहीं 23 मई से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है। ऐसे में नगर पालिका की बोर्ड बैठक होना संभव नहीं हो सकेगा। ऐसा लग रहा है कि दुकानों के प्रकरण को लेकर फिर से बोर्ड बैठक नहीं हो पाएगी।

केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने नगर पालिका ईओ को 20 मई में बोर्ड बैठक कराने के निर्देश दिए है, लेकिन नगर पालिका प्रशासन अभी तक बोर्ड बैठक कराने के लिए एजेंडा भी तैयार नहीं करा पाया है। नगर पालिका अभी तक दुकानों के प्रकरण का निस्तारण नहीं कर पायी है। सूत्रों का कहना है कि टैक्स विभाग ने करीब 509 दुकानों का प्रीमियम तय किया है। टैक्स विभाग द्वारा तय किए गए प्रीमियम को लेकर कुछ दुकानदारों को लाभ हुआ है। सूत्रों का कहना है कि विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने निर्धारित किए गया प्रीमियम व्यापारियों को दिखा दिया है। जिस कारण व्यापारियों में विरोध शुरू हो गया है। व्यापारी इस प्रीमियम को काफी महंगा बता रहे है।

संबंधित खबरें

उधर पालिकाध्यक्ष ने भी टैक्स विभाग के द्वारा तैयार किए गए प्रीमियम पर अपनी सहमति नहीं दी है। जिस कारण यह प्रस्ताव एजेंडे में शामिल नहीं किया गया है। इस प्रकरण में टैक्स विभाग की लापरवाही उजागर हो रही है। 20 मईर के दो दिन शेष रह गए है और वहीं पालिका एजेंडा भी तैयार नहीं कर पायी है। उधर 23 मई से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है, ऐसे में बोर्ड बैठक होना मुश्किल लग रहा है और पालिका प्रशासन की टेंशन बढती जा रही है।

लेबल: