गाड़ियां डूबीं, घरों में पानी, सड़कें बनीं तालाब... बेंगलुरु में बारिश से बुरा हाल

बेंगलुरू में कुछ घंटों की बारिश ने हालात खराब कर दिए हैं. जगह-जगह जलभराव हो गया है, सड़कें तालाब बन गई हैं और गाड़ियां रेंगने को मजबूर हैं. अभी भी बारिश रुकी नहीं है जिस वजह से लोगों की मुसीबत और ज्यादा बढ़ सकती है.
मौके से जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें दिख रहा है कि बारिश काफी तेज है और निकासी की समस्या भी सामने आ रही है. सारा पानी सड़क पर ही जमा हो गया है, जिस वजह से क्या पैदल चलने वाले मुसाफिर और क्या गाड़ी में सवार यात्री, सभी पर ब्रेक लग गया है.
वैसे कर्नाटक में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने पहले ही जाहिर कर दी थी. बताया गया था कि दक्षिण भारत के कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अगले दो दिन भारी बारिश की आशंका है. अब कर्नाटक में मंगलवार को लगातार बारिश का दौर जारी है. बेंगलुरू में तो जो मौसम पहले सुहावना लग रहा था, अब जलभराव की वजह से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. रिहायशी इलाकों में भी पानी भर चुका है, सड़क पर खड़ी गाड़ियां ही पानी में डूबती दिख रही हैं. कई घरों में भी पानी घुसा है, स्कूली बच्चे भी पानी में फंसे नजर आ रहे हैं. हर तरह सिर्फ जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ