शनिवार, 21 मई 2022

पावटी गांव में त्यागी समाज की नारेबाजी, प्रशासन ने पूरा गांव घेरा

मुजफ्फरनगर हिंदुस्तान टीम

कुख्यात बदमाश रहे विक्की त्यागी के पिता राजबीर द्वारा चरथावल क्षेत्र के ग्राम पार्टी में दलित वर्ग के लोगों के खिलाफ मुनादी कराए जाने का प्रकरण एक बार फिर तूल पकड़ गया है। नोएडा गाजियाबाद और आसपास के ग्रामीण इलाकों से पावटी गांव की ओर जा रहे त्यागी समाज के लोगों को पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर बाहर ही रोक दिया। इस दौरान कुछ लोग हिरासत में भी लिए गए। त्यागी समाज की मांग है एक दलित नेता द्वारा सोशल मीडिया पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर उसके खिलाफ उसी तरह कार्रवाई की जाए जिस तरह राजवीर सिंह के खिलाफ की गई।

चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम पार्टी में पिछले कई दिनों से दलित समाज के खिलाफ मुनादी कराए जाने का मामला गरमाया हुआ है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश रहे विक्की त्यागी के पिता राजबीर और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था किंतु उसके बाद भी भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर व दलित समाज के नेता जेपी जाटव आदि के गांव के दौरे के बाद सोशल मीडिया पर आए आपत्तिजनक बयानों से मामले ने तूल पकड़ा। त्यागी समाज की ओर से आज शनिवार 21 मई को गांव में पंचायत का ऐलान किया गया था। एसएसपी अभिषेक यादव ने शुक्रवार को देर शाम पंचायत को गलत बताते हुए पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी थी। एसडीम सदर परमानंद झा और सीओ के नेतृत्व में गांव के चारों ओर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आखलौर की ओर से त्यागी समाज के करीब 70 लोग जब पावटी गांव की ओर बढ़े तो पुलिस ने उन्हें गांव के बाहर ही रोक दिया। गाजियाबाद नोएडा से आई इन लोगों की ओर से पुलिस को ज्ञापन देकर त्यागी समाज के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अनर्गल और आपत्तिजनक बयान देने वाले दलित नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। इन लोगों के जाने के बाद कुछ और युवक जब गांव की ओर जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया उन्होंने विक्की त्यागी के समर्थन में नारेबाजी की। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। कुख्यात विक्की त्यागी की मां रही सुप्रभा त्यागी ने मांग की कि जिस तरह उनके पति को प्रशासन ने तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था उसी तरह समाज के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले दलित नेता के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि गांव के चारों और रास्तों पर पुलिस तैनात है किसी बाहरी व्यक्ति को गांव में अशांति फैलाने के लिए जाने नहीं दिया जाएगा उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर बैठा रखा है। वह खुद सीओ सदर के साथ गांव में ही मौजूद हैं।

संबंधित खबरें

लेबल: