रविवार, 22 मई 2022

मुजफ्फरनगर : बदमाशों ने किसान परिवार को बंधक बनाकर डाली डकैती

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ संवाददाता

चरथावल क्षेत्र के ग्राम कयामपुर में  शनिवार रात में हथियारों से लैस बदमाशों ने किसान परिवार को गनप्वाइंट पर लेकर कमरे में बंधक बनाकर नकदी और सोने चांदी के जेवरात सहित करीब दस लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट ली। सूचना पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय समेत तमाम पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से  घटना की जानकारी ली है।

चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कयामपुर निवासी फरजंद पुत्र मुस्तकीम किसान है। वह अपने परिवार के साथ गांव के बाहरी छोर पर रहता है। शनिवार रात में फरंजद बाहर चारपाई पर सो रहा था। रात में करीब एक बजे लगभग एक दर्जन हथियारों से लैस बदमाश उसके पास आए और फरजंद को जगाते हुए कहां कि उन्हें भूख लगी है  और उनके लिए खाना बनवाओ। बदमाशों ने किसान और उसकी पत्नी को  गनप्वाइंट पर लेकर मकान का दरवाजा खुलवाया। जैसे ही महिला खाना बनाने लगी तो बदमाशों ने दूसरी मंजिल पर सो रहे पुत्र, उसकी पत्नी और नीचे सो रहे दूसरे पुत्र और उसकी पत्नी को आवाज दिलवाकर दरवाजा खुलवाया। बदमाशों ने किसान की बहन, माता-पिता, नानी सहित सभी के हाथ चादर से बांधकर कमरे में बंद कर दिया और पांच वर्ष के परवेज के लड़के को जान से मारने की धमकी देकर नकदी और सोने-चांदी के जेवर लूट लिए। फरजंद और उसके दो पुत्रों के परिवारों से बदमाशों द्वारा करीब दस लाख रुपये से अधिक की नकदी और जेवरात लूट जाने का अनुमान लगाया जा  रहा है। किसान ने बताया कि उसकी पुत्री की 14 मार्च 2022  में शादी हुई थी। वह मायके आई हुई थी। दो दिन बाद ससुराल जाना था। उसके सभी सोने चांदी के जेवरात, दोनों बहुओं, सास और अन्य महिला के सभी जेवरात, नकदी व सामान बदमाश लूटकर ले गए। बदमाशों ने परिवार को करीब दो घंटे तक बंधक बनाकर डकैती डाली। बदमाश लूट के शिकार परिवार की बाइक पर लूट का सामान लेकर फरार हुए। डकैती की सूचना पर एसपी सिटी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, थाना प्रभारी यशपाल सिंह फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड टीम मौके पर जांच पड़ताल में जुटे हैं।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)



source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-muzaffarnagar-the-miscreants-took-the-farmer-family-hostage-and-committed-robbery-6525829.html

लेबल: