शाहपुर में केंद्रीय मंत्री ने किया बारातघर निर्माण का शिलान्यास
शाहपुर नगर पंचायत को केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के प्रयासों के चलते कस्बे में सर्व समाज के बनने वाले बारात घर के निर्माण कार्य से कस्बा वासियों में खुशी की लहर है। शनिवार को केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान वह जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कस्बे में बनने वाले बारात घर का विधिवत शुभारम्भ किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी हमेशा यही प्राथमिकता रही है कि कस्बे में हर संभव विकास कार्य कर सके। नगर पंचायत और उनके प्रयासों से कस्बे को लगभग 90 लाख की लागत से उक्त बारात घर का निर्माण कार्य किया जाएगा।
कस्बे में मोहल्ला सैनियान मैं स्थित एक स्थान पर कस्बा वासियों के लिए सर्व समाज का बारात घर बनने की 2021 में केंद्रीय मंत्री द्वारा प्रयासों के चलते घोषणा की गई थी। नगर पंचायत अध्यक्ष तथा सभासद लगातार उक्त बारात घर को बनवाने प्रयास करते आ रहे थे। शनिवार को केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने उक्त बारात घर निर्माण स्थल पर पहुंचकर बारात घर निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान शुभारंभ करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कस्बे में सर्व समाज के हितों के लिए एक बारात घर बनवाने की घोषणा की थी।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ