रविवार, 15 मई 2022

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल

दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर कस्बे में देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए, जबकि युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जटवाड़ा निवासी रवि उर्फ विकास पुत्र श्री कृष्ण अपने साथी कल्लू पुत्र सुरेंद्र के साथ शुक्रवार देर रात बाइक पर मीरापुर से गांव लौट रहा था। जैसे ही मीरापुर में दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर शर्मा धर्मकांटे के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान रवि उर्फ विकास गंभीर घायल हो गया, जबकि कल्लू को मामूली चोटें आई। पुलिस ने घायलों को जानसठ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उपचार के दौरान रवि को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। दुर्घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक भाग निकला।

लेबल: