प्रयागराज हिंसा का तीसरा दिन, सड़कों पर सन्नाटा, इलाके में दशहत बरकरार, कैसे हैं हालात
अटाला में हुए बवाल की दहशत दूसरे दिन शनिवार को भी रही। अटाला के बाजार तो पूरी तरह बंद ही रहे। आसपास के बाजारों में भी दहशत का असर दिखा। सुबह से शाम तक भीड़ से भरे रहने वाले बाजार सन्नाटे में रहे। दोपहर बाद कुछ दुकानें खुलीं, लेकिन खरीदारों की संख्या काफी कम रही। करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ। ‘ हिन्दुस्तान’ की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया।
दोपहर में कुछ दुकानें खुलीं
अटाला में बवाल और छापामारी चलने से नूरुल्लाह रोड पर असर दिखा। रेडीमेड कपड़े, कूलर, इलेक्ट्रानिक्स मार्केट में सुबह से सन्नाटा रहा। सुबह दस बजे खुलने वाले बाजार में कारोबारी दस बजे तक दुकान खोलने नहीं पहुंचे। दोपहर में कई दुकानें खुलीं।
पूरी रोड पर बंदी का असर
करेली बैरियर, अस्करी मार्केट, मुस्तफा मार्केट आदि में सुबह खुलने वाली दुकानें दोपहर तक नहीं खुलीं। रात में पुलिस की कार्रवाई और चारों तरफ बैरिकेडिंग का असर यह रहा कि बाजार पूरी तरह बंद हो गई। शॉपिंग कॉम्पलेक्स बंद होने से रौनक गायब रही।
दूसरे दिन भी सन्नाट, करोड़ों का कारोबार प्रभावित
रोशनबाग बाजार शुक्रवार के बाद शनिवार को भी बंद रहा। बवाल के चलते दूसरे दिन भी दहशत नजर आई। यहां कपड़ा कारोबार पर बड़ा असर पड़ा। दहशत की बानगी यूं रहीं कि ज्यादातर दुकानें नहीं खुलीं। जो खुलीं वहां भी ग्राहक न के बराबर नजर आए। यह ऐसा बाजार है जहां एक दिन में कई करोड़ रुपये का कारोबार होता है।
संबंधित खबरें
पूरा बाजार नहीं खुला, कम ही लोग दिखे
पुराने शहर के अटाला के साथ ही रसूलपुर, मीरापुर, नूरुल्लाह रोड, करेली, बैरियर, खुल्दाबाद, रोशनबाग, गोलपार्क, खुल्दाबाद, मोहम्मद अली पार्क, गुलाब बाड़ी, अकबरपुर आदि बाजार में सन्नाटा नजर आया। यहां कुछ दुकानें खुलीं तो कुछ बंद रहीं। भीड़ कहीं नहीं रही। दोपहर चार बजे के बाद भी ऐसे ही हालात नजर आए। जो दुकानें खुली वहां इक्का-दुक्का ही लोग दिखे।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ