रविवार, 5 जून 2022

मुजफ्फरनगर: जिले में पुलिसकर्मी थानों की साफ-सफाई में जुटे

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव की प्रेरणा से रविवार को पर्यावरण दिवस पर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ थाना परिसर की साफ सफाई का अभियान चलाया गया।

थाना प्रभारियों ने खुद श्रमदान करते हुए पुलिसकर्मियों के साथ परिसर के साथ ही बैरक, थाना कार्यालय, शौचालय, मैस की सफाई की। साथ ही थाने पर उपलब्ध हथियारों/शस्त्रों की साफ सफाई करते हुए श्रमदान किया। साथ ही पुलिसकर्मियों को दैनिक व्यवहार में भी स्वच्छता के प्रति गंभीर रहने की सलाह दी।

लेबल: