रविवार, 5 जून 2022

उत्तराखंड राज्यपाल ने किया सत्यप्रकाश रेशु को सम्मानित

विज्ञापन जतग में कई राज्यों तक अपना कारोबार फैलाकर जनपद का नाम रोशन करने वाली रेशू एडवरटाइजिंग को उत्तराखंड के राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह ने सम्मानित किया। संस्थान की ओर से सत्यप्रकाश अग्रवाल व मोहित गर्ग ने सम्मान पत्र ग्रहण किया।

देहरादून स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल ने उद्यमियों को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल ने रेशू एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड की अनेकों प्रदेशों में फैली सेवाओं को बारिकी से समझा एंव सत्यप्रकाश रेशू अग्रवाल व मोहित गर्ग को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। सत्यप्रकाश रेशू अग्रवाल ने इस अवसर पर विज्ञापन व्यवसाय पर प्रजेंटेशन भी दिया जिसे सुनकर वहां उपस्थित सभी गणमान्य लोगों के साथ ही मिस इंडिया (मिस वर्ल्ड) 2009 रह चुकी पूजा चोपड़ा ने भी पूरी बात समझी व प्रसंशा की। सत्यप्रकाश रेशू अग्रवाल ने महामहिम राज्यपाल के समक्ष लोकतंत्र में वोटतंत्र की बात भी रखी।

इससे लगभग 40% मतदान न कर पाने वाले मतदाता अब विश्व के किसी भी कोने में रहते हुए आसानी से मतदान कर पायेगें। राज्यपाल ने उत्तराखंड में काम करने वाले मैगमा इंडस्ट्री लिमिटेड के डायरेक्टर अगम गर्ग, राना टीएमटी के डायरेक्टर अरफत राना, एसपीएनजी ग्रुप के चेयरमैन योगेश जिंदल व नवभारत सरिये के एमडी शाह मोहम्मद को भी इनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया।

संबंधित खबरें

लेबल: