शनिवार, 4 जून 2022

मुजफ्फरनगर : किसान को बैंकों की योजनाओं के प्रति किया जागरूक

भारतीय स्टेट बैंक लालू खेड़ी की शाखा द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की ओर से एक किसान गोष्ठी का आयोजन किसान इंटर कॉलेज अलीपुर खेड़ी में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतेंद्र कुमार प्रबंधक किसान इंटर कॉलेज अलीपुर खेड़ी व संचालन धनंजय शास्त्री सोहंजनी जाटान ने किया।

प्रवेश कुमार प्रबंधक स्टेट बैंक बुढ़ाना द्वारा किसानों को बैंक द्वारा दी जाने वाली स्कीमों के बारे में बताया। किसानों को बढ़ी हुई राशि किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया। स्टेट बैंक लालू खेड़ी शाखा प्रबंधक श्रवण कुमार द्वारा भी किसानों से अधिक से अधिक खातें शाखा में खुलवाने की अपील की गई।

क्षेत्र के सैंकड़ों ग्रामीणों द्वारा गोष्ठी में पहुंचकर बैंक द्वारा दी जाने वाली जानकारी ली गई। सतेंद्र कुमार प्रबंधक किसान इंटर कॉलेज, अरुण कुमार प्रधान अलीपुर कला, पूर्व प्रधान योगेश कुमार लालू खेड़ी, नवाब सिंह, विपिन कुमार प्रधान सोहांजनी जाटान, प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक लालू खेड़ी श्रवण कुमार, नीरज कुमार, प्रवेश कुमार प्रबंधक एसबीआई बुढ़ाना आदि रहे।

लेबल: