'किसी को भी संभलकर बोलना और चलना चाहिए' पैगंबर मोहम्मद को लेकर नूपुर शर्मा के बयान पर बोले शंकराचार्य निश्चलानंद
शिवगंगा आश्रम झूंसी में चल रहे दीक्षा दर्शन एवं हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी के आठवें और अंतिम दिन शनिवार को पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता के बयान पर उपजे विवाद पर कहा कि किसी को भी संभलकर बोलना और चलना चाहिए। भावनाओं का ध्यान रखें।
शंकराचार्य ने यह भी चेताया कि व्यूह रचना ऐसी होनी चाहिए कि उससे कोई खिलवाड़ न कर सकें और बाद में पश्चाताप की स्थिति न बने। इस प्रकरण पर हो रही राजनीति पर शंकराचार्य ने विपक्षी दलों को भी घेरा और कहा कि सत्ता लोलुप राजनीतिक दल धर्म की भावना के साथ न खेलें।
यह लोग हिंदू धर्म से विश्वासघात करने में जुटे हैं। पुरी पीठाधीश्वर ने कहा कि चंदन शीतल होता है, लेकिन अत्याधिक रगड़ने पर उसमें से भी आग निकलती है। इस बात को सभी को समझना चाहिए। इसलिए भारत के धैर्य की परीक्षा न लें। शंकराचार्य ने अखंड भारत हिंदू राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं से सुसंस्कृत, सुशिक्षित, प्रयत्नशील रहने की सीख दे।
गौरतलब है कि बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के बाद देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक विवाद फैल गया है। कई देशों ने बयान जारी कर बयान की निंदा की है। इसके अलावा देश के कई शहरों में नूपुर शर्मा के बयान के बाद हिंसा देखने को मिली है।
संबंधित खबरें
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ