तीन जुलाई को अग्निपथ योजना के विरोध में रालोद का युवा सम्मेलन
शनिवार को रोलाद कार्यालय पर आयोजित बैठक में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की केन्द्र सरकार द्वारा जारी अग्नि पथ योजना के खिलाफ शाहपुर में 3 जुलाई को आयोजित युवा सममेलन को सफल बनाने पर विचार विर्मश किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्याक्ति किए। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने की। इसमें रालोद विधानमंडल दल के नेता एवं बुढ़ाना से विधायक राजपाल बालियान, पूर्व प्रमुख विनोद मलिक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय राठी, रालोद के वरिष्ठ नेता मास्टर राजपाल, अनिल कुमार विधायक पुरकाजी आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
--मुजफ्फरनगर में होगी अग्निपथ योजना में सेना की भर्ती
मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि अग्निपथ योजना में जब सेना की भर्ती शुरू होगी तो मुजफ्फरनगर में भी सेना भर्ती रैली कराई जाएगी। इसके लिए सेना के अधिकारियों से वह अनुरोध कर चुके हैं। जब सेना भर्ती के लिए आवेदन भरे जाएंगे तो सेना के अधिकारी यहां भर्ती रैली के लिए स्थान का चयन करने को भ्रमण करेंगे। उन्होंने कहा कि नई भर्ती नीति युवाओं के हित में हैं। युवा इसके लिए तैयारियों में भी जुटे हुए हैं।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ