मुजफ्फरनगर : कार की साइड लगने पर हंगामा, मारपीट में चार घायल
मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर बारात में नाच रहे एक बाराती से कार की साइड लगने पर विवाद हो गया। बारातियों और कार सवार लोगों में मारपीट हुई जिसमें चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत किया।
मंगलवार देर रात भोपा रोड पर बाराती सड़क पर नाच रहे थे। शहर की तरफ से जा रही एक कार एक बाराती से टकरा गई। इसके बाद बारातियों और कार सवारों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इसमें चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत किया और घायलों का मेडिकल कराया। थाना प्रभारी पंकज पंत का कहना है कि दोनों पक्षों के चार लोगों का मेडिकल कराया गया है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ