मंगलवार, 28 जून 2022

गुवाहाटी में पहली बार होटल से बाहर आए एकनाथ शिंदे, कहा- हम शिवसेना में, जल्द मुंबई जाएंगे

बीजेपी संग इन शर्तों पर बन सकती है शिंदे गुट की सरकार

Posted by :- Vishnu Rawal

शिवसेना के बागी विधायक भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना सकते हैं. इसमें शिंदे को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. वहीं शिंदे गुट के विधायकों में से 8 को कैबिनेट मंत्री और 5 को MoS का दर्ज मिल सकता है. वहीं 29 कैबिनेट मंत्री बीजेपी के होंगे.

शिंदे गुट के साथ मौजूदा सरकार के 8 मंत्री हैं. ऐसे में शिंदे गुट वही मंत्रालय चाहता है जो कि इन विधायकों के पास पहले से थे. क्योंकि पिछले एक महीने में लिये गए इनके फैसलों को उद्धव सरकार ने रोक दिया है. एकनाथ शिंदे चाहते हैं कि जो निर्दलीय विधायक बागी गुट के साथ आए हैं उनको बीजेपी अपने कोटे में से मंत्री बनाये. 

शिंदे कैंप से किनको मंत्री बनाया जा सकता है- 

एकनाथ शिंदे + दादा भुसे + गुलाबराव पाटिल + संदीपन भुमरे + उदय सामंत + शंभूराज देसाई + अब्दुल सत्तार + राजेंद्र पाटिल येद्रावकर + बच्चू कडू (प्रहार जनशक्ति)

नए नाम, जिनको मंत्री बनाया जा सकता है - दीपक केसरकर + प्रकाश आबिदकर + संजय रायमूलकर + संजय शिरसाठ

लेबल: