हाईवे पर खड़े ट्रक में बस ने मारी टक्कर, एक की मौत, कई घायल
बिहार के जिला बैशाली थाना गेरोल के गांव चैनपुर निवासी मोनू व अमित कुमार पुत्र नगेन्द्र प्रसाद ट्रक पर चालक व हेल्पर है। गुरुवार देर रात्रि में वह ट्रक में स्क्रैप भरकर उत्तराखंड के भगवानपुर से औचंदी बॉर्डर हरियाणा जा रहे थे। जैसे ही ट्रक नेशनल हाईवे पर बिजोपुरा चौराहे से थोड़ा आगे पहुंचा तो ट्रक का डाला खुलकर सामान नीचे गिर गया। ट्रक को हाईवे पर ही रोककर हेल्परअमित सामान को ट्रक में रखने लगा। तभी हरिद्वार की और से तेज गति से आ रही उत्तराखंड रोडवेज बस ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे अमित की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक मालिक आशीष दहिया पुत्र महावीर सिंह निवासी 1347 गली न.1 बी स्वतंत्र नगर, नरेला दिल्ली ने रोडवेज बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। इस घटना के बाद कुछ देर के लिए एक ओर हाईवे पर यातायात भी अवरुद्ध हो गया था। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ