गुरुवार, 7 जुलाई 2022

जेल अधीक्षक को धमकी देने के मामले में रिपोर्ट दर्ज

जिला कारागार के जेल अधीक्षक, जेलर व अन्य जेलकर्मियों को धमकी देने के मामले में नई मंडी कोतवाली में किराना की दुकान चलाने वाले आरोपी, उसकी पत्नी व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। पुलिस ने जिला कारागार परिसर से सीसीटीवी कैमरें की वीडियो फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।

गुरुवार को जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा, जेलर कमलेश सिंह, डिप्टी जेल मेघा राजपूत जेल गेट के पास बंदियों से आने वाले मुलाकातियों की समस्या सुनने के लिए पहुंचे थे। उनके साथ जेल के हैड वार्डर शीतल प्रसाद व जेल वार्डर सौरभ शर्मा भी मौजूद थे। जेल गेट पर किराना की दुकान चलाने वाला आरोपी अंशुल गोयल, उसकी पत्नी व अज्ञात जेल अधिकारियों व कर्मचारियों के पास पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने कहा कि उनकी वजह से मुलाकात करने आने वाले लोग उसकी दुकान से सामान नहीं खरीद रहे थे। जेल अधिकारियों ने विरोध किया तो सभी आरोपी उग्र हो गए। आरोपियों ने हैड वार्डर व जेल वार्डर के साथ धक्की मुक्की करते हुए जेल अधीक्षक, जेलर व डिप्टी जेलर को अंजाम भुगतने की धमकी दी। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने जेलर कमलेश सिंह की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने मौके की सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

लेबल: