मुजफ्फरनगर : भारतीय मानक ब्यूरो स्कूलों में स्टैंडर्ड क्लब खोलेगा
मुजफ्फरनगर। भारतीय मानक ब्यूरो स्कूलों में स्टैंडर्ड क्लब खोलकर 9 से 12 तक के छात्रों को हॉल मार्केट और अन्य स्टैंडर्ड के बारे में जागरूक करेगा।
भारतीय मानक ब्यूरो गाजियाबाद शाखा द्वारा अभियान की शुरुआत करते हुए मंगलवार को प्रधानाचार्य अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। मेरठ रोड स्थित होटल सॉलिटेयर इन पर कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने किया। भारतीय मानक ब्यूरो के साइंटिस्ट विक्रांत कुमार एवं रोहित राय, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल बृजेश कुमार, ट्रीज संस्था अध्यक्ष राजीव वर्मा, मनोज पुंडीर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूरे जिले से आए 51 माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। रोहित राय द्वारा स्टैंडर्ड क्लब के अंतर्गत आने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो का उद्देश्य प्रत्येक विद्यालय में स्टैंडर्ड क्लब का गठन करना है जिसमें कक्षा 9 से 12 के छात्रों को सम्मिलित किया जा रहा है। स्टैंडर्ड क्लब का उद्देश्य समाज में हॉल मार्किंग एवं अन्य स्टैंडर्ड के प्रति जागरुकता लाना है। गजेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षकों का मुख्य दायित्व शिक्षा के साथ-साथ समाज में जागरुकता लाना भी है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ