सोमवार, 4 जुलाई 2022

पहला ही मर्डर मूसेवाला का..19 साल का है सबसे नजदीक से गोली मारने वाला शूटर अंकित सिरसा

Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की गुत्थी जैसे-जैसे सुलझ रही है, इसमें चौंकाने वाला खुलासे हो रहे हैं. अब मूसेवाला को सबसे नजदीक से गोली मारने वाले शूटर अंकित सिरसा को गिरफ्तार कर लिया गया है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि सिद्धू मूसेवाला से पहले 19 साल के अंकित सिरसा ने किसी की जान नहीं ली थी. मतलब मूसेवाला की हत्या ही उसका पहला मर्डर था.

जानकारी मिली है कि अंकित सिरसा ने चार महीने पहले ही लॉरेंस बिश्नोई का गैंग ज्वाइन किया था. वह 9वीं पास था और उसके बाद ही अपराध के अंधेरे में कूद गया था.

बता दें कि अंकित सिरसा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसके साथी के साथ रविवार रात (3 जुलाई) को ही गिरफ्तार किया था. दोनों को दिल्ली में कश्मीरी गेट के पास से पकड़ा गया है.

अंकित सिरसा

बता दें कि अंकित सिरसा वही शूटर है जिसने सिद्धू को नजदीक से गोली मारी थी. यह अन्य बदमाश प्रियव्रत फौजी के साथ उसकी गाड़ी में ही सवार था. प्रियव्रत और अंकित एक साथ भागे थे. प्रियव्रत को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इससे पहले तक अंकित और प्रियव्रत गुजरात में छिपे थे. दोनों 7 जून तक कच्छ में रहे. प्रियव्रत उस दौरान बिना मास्क के घूमने लगा था. तब उसको पकड़ा गया था.

अंकित के साथ जिस दूसरे शूटर को पकड़ा गया है उसका नाम सचिन चौधरी है. उसने शूटरों की मदद की थी. वह हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है. वहीं अंकित हरियाणा के सिरसा का रहने वाला था.

इन दोनों के पास से एक 9MM की पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, एक .30MM की पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस मिले हैं. इनके पास से पंजाब पुलिस की तीन वर्दी भी मिली हैं. पुलिस की वर्दी इसलिए रखी थी ताकि कभी जरूरत पड़े तो भागने में मदद मिले. इसके अलावा इनके पास दो मोबाइल फोन भी मिले.

लेबल: