सावन के पहले सोमवार को शिवमंदिरों में जलाभिषेक, शिवचौक पर हुई महाआरती
श्रावण मास के पहले सोमवार को पूरा नगर शिवमय नजर आया। भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए शिव मंदिरों में भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने गंगाजल के साथ ही पंचामृत, दूध, दही, शहद, घी से शिवजी का अभिषेक किया तो बेलपत्र के साथ ही भांग धतूरे आदि से भगवान शिव का पूजन किया। शिवचौक पर दिन में भगवान शिव का जलाभिषेक हुआ तो शाम को बाबा बर्फानी स्वरूप में भगवान शिव की महाआरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
श्रावण मास के पहले सोमवार को सुबह से ही भगवान भोले भंडारी शिव का जलाभिषेक करने को सभी प्रमुख शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। शिवचौक पर सुबह से ही लंबी कतार श्रद्धालुओं की दिखाई देने लगी थी। श्रद्धालुओं के साथ ही कांवडियों ने भी अपने हरिद्वार से लाए अतिरिक्त गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक किया। गांधी कालोनी के अनंतेश्वर महादेव मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का दुग्ध, दही, शहद, घी, पंचामृत आदि से अभिषेक किया। भरतिया कालोनी स्थित गणपति धाम में हरिहर महादेव पर भी जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की दिन में भारी भीड़ रही। श्रीबालाजी धाम मंदिर के विशाल शिवलिंग पर भी जलाभिषेक करने को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर पीपलेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। शिवचौक पर सायंकाल भगवान शिव को बाबा बर्फानी स्वरूप में सजाया गया था। भगवान शिव की इस सुंदरझांकी को देखने के लिए नगर के लोगों भीड़ उमड़ पड़ी। यहां पर भगवान शिव की महाआरती की गई। महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शिवमूर्ति संचालक मंडल के मंत्री शंकर स्वरूप बंसल, बाबूराम कौशल, लक्ष्मीनारायण शर्मा के साथ ही सनातन धर्मसभा के मंत्री दीपक मित्तल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ