MP में बड़ा हादसा, 55 यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिरी, अब तक 12 शव निकाले गए

स्टोरी हाइलाइट्स
- खरगोन जिले में नर्मदा नदी में गिरी बस
- बस में करीब 55 यात्री सवार थे
- अब तक 12 शव निकाले जा चुके
मध्य प्रदेश में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. खरगोन और धार जिले की सीमा पर 55 यात्रियों से बस नर्मदा नदी में गिर गई. दुर्घटना खलघाट में बने नर्मदा पुल की बताई जा रही है. यह यात्री बस इंदौर से महाराष्ट्र के पुणे जा रही थी. सूचना मिलते ही पहुंचे पुलिस-प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. खरगोन-धार डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं.
एसपी खरगोन धर्मवीर सिंह का कहना है कि 12 शव बाहर निकाल लिए गए हैं. जबकि एक दर्जन लोग जिंदा निकाल लिए गए हैं. रेस्क्यू में बचाए गए लोगों ने बताया कि बस पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए सीधे नदी में न गिरकर पत्थरों पर गिरी, जिसके बाद उफनती नदी में पलट गई.
चश्मदीदों ने बताया कि हादसे में बस के पुर्जे पुर्जे बिखर गए और कुछ लोग जैसे-तैसे तैरकर बाहर निकले तो वहीं कइयों की मौत हो गई है. बस में करीब 55 लोग सवार थे. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे बचावकर्मी बस में फंसे और नदी में बहे लोगों की तलाश में जुट गए हैं.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ