कोर्ट में दृढ़ता से प्रभावी पैरवी करें: डीएम
जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने राज्य की ओर से कोर्ट में पैरवी करने वाले जिला शासकीय अधिवक्ता व सहायक शासकीय अधिवक्ताओं के अलावा गैंगस्टर एक्ट और पोक्सो एक्ट के विशेष लोक अभियोजकों को निर्देश दिए कि वह राज्य की ओर से कोर्ट में प्रभावी पैरवी करें जिससे अपराधियों को उनके अपराध की सजा दिलाई जा सके।
क्लेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार में अभियोजन कार्यों से जुड़े मामलों की जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम स्पीडी ट्रायल से संबंधित मामलों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गयी जिसके उपरांत सभी जिला अभियोजन पदाधिकारी, सहायक अभियोजन पदाधिकारी, लोक अभियोजक और अपर लोक अभियोजक को स्पीडी ट्रायल से संबंधित मामलों के निष्पादन में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ