महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना का दफ्तर सील, आदित्य ठाकरे समेत सभी MLA को व्हिप

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है. विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होगा. इसके बाद सीएम शिंदे को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा. महाराष्ट्र की हर हलचल से जुड़ी बड़ी अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें...
10:00 AM (46 मिनट पहले)
शिवसेना का दफ्तर सील
Posted by :- Javed Akhtar
शिवसेना पर एकनाथ शिंदे गुट ने पूरी तरह कब्जा जमा लिया है. इस बीच आज जब महाराष्ट्र में विधानसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव होना है तो यहां मौजूद शिवसेना के दफ्तर को भी सील कर दिया गया है. हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये दफ्तर सील किस गुट के कहने पर किया गया है. नोटिस में लिखा गया है कि शिवसेना विधानमंडल दल की तरफ से दफ्तर सील कराया गया है.
9:58 AM (48 मिनट पहले)
आदित्य ठाकरे को व्हिप जारी
Posted by :- Javed Akhtar
एकनाथ शिंदे ने ठाकरे गुट के सभी विधायकों को व्हिप जारी कर बीजेपी के स्पीकर कैंडिडेट राहुल नार्वेकर के पक्ष में वोट करने के लिए बोला है. ये व्हिप पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को भी जारी किया गया है.
9:50 AM (56 मिनट पहले)
ठोक बजाके जीतेंगे...
Posted by :- Javed Akhtar
महाराष्ट्र में आज विधानसभा स्पीकर पद का चयन होना है. इससे पहले बीजेपी नेता राम कदम ने ट्वीट किया है और जीत के दावे किए हैं. उन्होंने लिखा है- ठोक..बजाके जीतेंगे...महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद..
7:30 AM (3 घंटे पहले)
गिरीश महाजन का दावा- उद्धव के साथ 10 विधायक
Posted by :- Bikesh Tiwari
गिरीश महाजन ने दावा किया है कि उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना के 10 विधायक ही बचे हैं. उन्होंने दावा किया कि 55 में से कुछ और विधायक एकनाथ शिंदे के साथ आना चाहते हैं. गिरीश महाजन ने ये भी कहा कि यह समझना मुश्किल नहीं है कि शिवसेना किसके साथ है. दूसरी तरफ, शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया और बगैर कुछ बोले चले गए.
7:26 AM (3 घंटे पहले)
विधायकों की बैठक में जमकर लगे नारे
Posted by :- Bikesh Tiwari
शिवसेना बागी गुट के विधायकों के गोवा से मुंबई पहुंचने के बाद इनकी बैठक हुई. बैठक को लेकर आशीष शेल्लार ने कहा कि जब शिवसेना विधायक आए तो माहौल देखने लायक था. देशभर का भ्रमण करके आए शिवसेना विधायकों के बैठक में पहुंचते ही जमकर नारे लगे.
7:24 AM (3 घंटे पहले)
राहुल नार्वेकर और राजन साल्वी हैं उम्मीदवार
Posted by :- Bikesh Tiwari
महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के लिए बीजेपी से राहुल नार्वेकर चुनाव मैदान में हैं. महा विकास अघाड़ी ने शिवसेना विधायक राजन साल्वी को उम्मीदवार बनाया है.
7:21 AM (3 घंटे पहले)
आरे मेट्रो शेड के विरोध में आज प्रोटेस्ट
Posted by :- Bikesh Tiwari
महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद नई सरकार ने मेट्रो शेड का निर्माण आरे इलाके में ही कराने का ऐलान किया था. अब इसे लेकर विरोध के स्वर भी तेज होने लगे हैं. आरे मेट्रो शेड के विरोध में लोगों ने आज 11 बजे से प्रदर्शन का ऐलान किया है.
7:19 AM (3 घंटे पहले)
आज होगा स्पीकर का चुनाव
Posted by :- Bikesh Tiwari
महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है. महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन विधानसभा के नए स्पीकर का चुनाव होगा. ये एकनाथ शिंदे की सीएम बनने के बाद सदन में पहली परीक्षा है.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ