सोमवार, 8 अगस्त 2022

राजस्थान के प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मेले में मची भगदड़, 3 महिला भक्तों की मौत, कई घायल

राजस्थान के सीकर जिले स्थित खाटूश्यामजी के मासिक मेले में सोमवार सुबह भगदड़ मच गई. इस घटना में 3 महिला भक्तों की मौत पर ही मौत हो गई जबकि तमाम लोग घायल हो गए. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सुबह 5 बजे मंदिर के प्रवेश द्वार खोलते ही भीड़ का दबाव बढ़ने से भगदड़ मची थी.


राजस्थान के सीकर जिले स्थित प्रसिद्ध खाटूश्यामजी के मासिक मेले में सोमवार सुबह भगदड़ मच गई. इस घटना में 3 महिला भक्तों की मौत पर ही मौत हो गई, जबकि तमाम लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू करवाया. फिलहाल सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि सुबह 5 बजे मंदिर के प्रवेश द्वार खोलते ही भीड़ का दबाव बढ़ने की वजह से भगदड़ मची थी.  

(सुशील जोशी की रिपोर्ट)

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें

लेबल: