मंगलवार, 9 अगस्त 2022

क्या नीतीश आज करेंगे BJP से ब्रेकअप का ऐलान? बैठक के लिए पहुंचे JDU-RJD विधायक

बिहार की सियासत के लिए आज का दिन काफी उलटफेर भरा हो सकता है. दरअसल, नीतीश कुमार के बीजेपी से नाता तोड़ने की चर्चाओं के बीच सभी पार्टियां एक्टिव मोड में आ गई हैं. उधर, बीजेपी ने भी नीतीश कुमार को मनाने की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि बीजेपी की ये कोशिशें अभी तक नाकाम रही हैं. उधर, जदयू, राजद और कांग्रेस ने अपने-अपने विधायकों की बैठक बुलाई है. लेफ्ट पार्टियों ने भी अपने नेताओं की मीटिंग बुलाई है. 

लेबल: