गुरुवार, 18 अगस्त 2022

सेंट्रल वेयरहाउस की भूमि को कराया कब्जा मुक्त

शहर कोतवाली के गांव बामनहेडी के समीप एसडीएम सदर परमानन्द झां ने पुलिस फोर्स के साथ सेंट्रल वेयरहाउस और पीडब्ल्यूडी की भूमि को कब्जा मुक्त कराया। एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को रूकवाया और बुलडोजर से ध्वस्त कराया। मौके पर अधिक पुलिस फोर्स होने के कारण कोई विरोध नहीं हो पाया। इस दौरान सेंट्रल वेयरहाउस और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

गांव बामनहेडी के समीप सड़क के किनारे सेंट्रल वेयरहाउस और पीडब्ल्यूडी की भूमि है। जिस पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था। गुरुवार को उक्त लोगों ने सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण शुरू करा दिया। इस बात की सूचना सेंट्रल वेयरहाउस के अधिकारियों ने जिला प्रशासन को दी। जानकारी मिलने पर एसडीएम सदर परमानन्द झां, लेखपाल और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने अपने सामने उक्त भूमि की नपाई कराई। इसके बाद उन्होंने उक्त अवैध निर्माण को रूकवा दिया। यहां पर उक्त लोगों के द्वारा भूमि पर कब्जा करते हुए चार दीवारी कराई जा रही थी। एसडीएम ने बुलडोजर से कार्रवाई करते हुए उक्त अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया दिया। एसडीएम सदर परमानन्द झां ने बताया कि यहां पर सेंट्रल वेयरहाउस और पीडब्ल्यूडी की भूमि थी। जिस पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था। इस भूमि को कार्रवाई करते हुए कब्जा मुक्त कराया गया है।

लेबल: