गुरुवार, 4 अगस्त 2022

आकाश ने ओपन मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग में जीता गोल्ड मेडल

खतौली के गंगधाडी गांव के रहने वाले आकाश कुमार ओपन मिस्टर एंड मिस इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर गांव का ही नहीं शहर का नाम भी रोशन किया है। सुपन फिटनेस जिम के तात्वाधान में दिल्ली के शाह आर्डिटोरियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर से बॉडी बिल्डरों ने हिस्सा लिया। जिसमे आकाश ने जूनियर वर्ग में तीसरा स्थान व जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

आकाश ने मेडल जीतने के बाद जीत का श्रेय अपने गुरू मौहम्मद वासिद को दिया है। उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए उन्होने मुझे तैयार किया है। करीब चार घंटे लगातार जिम करने के बाद ये मुकाम हासिल किया है। जिम के साथ साथ आकाश बी काम की पढाई भी कर रहा है। कोच मौहम्मद वासिद ने बताया कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस जरूरत है तो उसको सही राह दिखाने की जिससे वो अपने उस मुकाम तक पहुंच सके जिसके लिए वो कडी मेहनत कर रहा है। सही राह पर आगे बढने की प्रेरणा देने से इंसान अपने मुकाम तक पहुंचता है। कोच ने बार्मिघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में देश के लिए मेडल जीत रहे खिलाडियों को भी शुभकामनाएं दी है। आकाश के गोल्ड मेडल जीतने के बाद खतौली पहुंच कर जोरदार स्वागत भी किया गया। मेडल जीतकर घर लौटे आकाश के परिजनों में खुशी का माहौल बना है।

लेबल: