आकाश ने ओपन मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग में जीता गोल्ड मेडल
आकाश ने मेडल जीतने के बाद जीत का श्रेय अपने गुरू मौहम्मद वासिद को दिया है। उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए उन्होने मुझे तैयार किया है। करीब चार घंटे लगातार जिम करने के बाद ये मुकाम हासिल किया है। जिम के साथ साथ आकाश बी काम की पढाई भी कर रहा है। कोच मौहम्मद वासिद ने बताया कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस जरूरत है तो उसको सही राह दिखाने की जिससे वो अपने उस मुकाम तक पहुंच सके जिसके लिए वो कडी मेहनत कर रहा है। सही राह पर आगे बढने की प्रेरणा देने से इंसान अपने मुकाम तक पहुंचता है। कोच ने बार्मिघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में देश के लिए मेडल जीत रहे खिलाडियों को भी शुभकामनाएं दी है। आकाश के गोल्ड मेडल जीतने के बाद खतौली पहुंच कर जोरदार स्वागत भी किया गया। मेडल जीतकर घर लौटे आकाश के परिजनों में खुशी का माहौल बना है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ