गुरुवार, 4 अगस्त 2022

अब होगी गोरिल्ला वॉर... चीन को नाको चने चबवा सकती है ताइवान की Sea Dragon फोर्स

सी ड्रैगन फ्रॉगमेन (Sea Dragon Frogmen) का असली मकसद है कि निगरानी, जासूसी, घुसपैठ, सर्विलांस, तटीय सुरक्षा और कोवर्ट ऑपरेशंस. इस टीम में जो जवान चुने जाते हैं, उनके चुनने की प्रक्रिया बेहद कठिन होती है. चुने जाने के बाद इनकी 15 हफ्ते की ट्रेनिंग होती है. जिसे द आयरन मैन रोड (The Iron Man Road) कहते हैं. इसके बाद पांच दिन क्वालिफिकेशन कोर्स होता है. (फोटोः विकिपीडिया)

लेबल: