शोरूम में मिले नामी कंपनी के नकली कपड़े
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जिला परिषद मार्किट के समीप एक रेडीमेड शोरूम से नामी कम्पनी के 478 जोड़ी कपड़े पकड़े गए। टीम ने शोरुम में छापेमारी करते हुए नकली कपड़े पकड़े हैं।
गुरुवार शाम जिला परिषद के समीप स्थित एक कपड़े के शोरुम में ब्रांडेड कम्पनी के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से छापेमारी की। शोरुम से एक नामी कम्पनी के 478 जोड़ी कपड़े बरामद किए हैं। मामले के संबंध में शोरुम मालिक इस्लामुद्दीन निवासी सरधना के खिलाफ थाना सिविल लाइन में तहरीर दी गयी है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ