मीरापुर : युवक का शव मिलने से सनसनी
मीरापुर के गांव भुम्मा निवासी 32 वर्षीय युवक विपिन शराब पीने का आदी था। रविवार सुबह विपिन घर से निकला था किन्तु वापस नहीं पहुंचा। सोमवार सुबह युवक विपिन का शव गांव से पहले मीरापुर-भुम्मा मार्ग पर सड़क किनारे एक ग्रामीण खचेड़ू के खेत के सामने खाई में पड़ा मिला। सवेरे खेत में काम करने जा रही कुछ महिलाओं ने शव पड़ा देखकर शोर मचाया तो सैकड़ो ग्रामीण मौके पर पहुंच गए तथा शव की पहचान विपिन के रूप में करते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर मीरापुर इंस्पेक्टर दिनेश कुमार व एसओ रामराज अक्षय शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए तो ग्रामीणों ने बताया कि युवक रविवार दोपहर में कुछ महिलाओं को नशे की हालत में घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक नलकूप के समीप घूमता मिला था। मौके पर मौजूद मृतक के भाइयों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया किन्तु पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिज दिया। मृतक के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ