शनिवार, 13 अगस्त 2022

शाहपुर पैठ बाजार में चाट का ठेला पलटा, हंगामा

कस्बे के मेन चौराहे पर विवादित पैठ मैदान की भूमि पर नगर पंचायत शाहपुर का कब्जा होने के बावजूद भी कुछ लोग अपना मालिकाना हक दिखाते हुए कुछ दुकानदारों से अवैध वसूली कर रहे हैं। जिसके चलते बसी रोड पर स्थित विवादित पेठ मैदान की भूमि पर चाट का ठेला लगाने वाले युवक का चाट का ठेला पलट दिया गया। आरोप है किचाट के ठेले वाले से वहां पर खड़े होने को लेकर पांच हजार रुपये महीना वसूली की जा रही थी। इस मामले को लेकर पैठ मैदान मे काफी देर तक हंगामा भी रहा।


लेबल: