शनिवार, 13 अगस्त 2022

UP Gold Silver Price Today : मेरठ, बरेली, आगरा और कानपुर में बढ़े सोना-चांदी के दाम, लखनऊ में कमजोर हुई चांदी

UP Gold Silver Price 13 August : भारतीय सर्राफा बाजार ने शनिवार यानि 13 अगस्त को सोना और चांदी के रेट्स जारी कर दिए हैं। आज के दाम पर नजर डालें तो मेरठ, बरेली, कानपुर और आगरा में सोने और चांदी दोनों के दामों में तेजी आई है। वहीं गोरखपुर में सोना और चांदी के दामों में कोई अंतर देखने को नहीं मिला है। जबकि लखनऊ में चांदी कमजोर हुई तो वहीं सोना अपने पुराने रेट पर टिका रहा।

लखनऊ में शनिवार को 24 कैरेट सोने का दाम 52,900 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो वहीं, चांदी 59,800 प्रति किलो रही। कानपुर में 24 कैरेट सोना 52,700 का बिका था जबकि चांदी का भाव 60,700 प्रति किलो था। आगरा में 24 कैरेट सोना 52,900 प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 60,700 प्रति किलो पर बिकी।  गोरखपुर में शनिवार को 24 कैरेट सोना 53,200 जबकि चांदी का भाव 58,500 प्रति किलो था। शुक्रवार को भी यही रेट थे।

मेरठ की बात करें तो सोना 53000 प्रति 10 ग्राम और चांदी 60,000 रुपये प्रति किलो बिकी है।  वहीं बरेली में सोना 52750 प्रति 10 ग्राम और चांदी 60000 प्रति किलो बिकी है। सर्राफा बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने के दाम में उछाल देखने को मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आने वाले दिनों में त्योहार और शादियों का सीजन शुरू होने वाला है।

ये भी पढ़ें : UP News Live: मेरठ में तिरंगा वाहन रैली को हरी झंडी दिखाएंगे जेपी नड्डा, सीबीआई के डिप्टी एसपी को कुचलने की कोशिश

जेवरात पर मेकिंग चार्ज कम तो सोना का रेट ज्यादा, सोना सस्ता तो बनाने का खर्च महंगा

एक शहर के अंदर भी सोना-चांदी के दो दुकानों में रेट का अंतर होता है। लेकिन कोई जेवर खरीदना हो तो मिला-जुलाकर ग्राहक का खर्च एक जैसा हो ही जाता है। दरअसल, जेवर पर सोना-चांदी के रेट के ऊपर मेकिंग चार्ज यानी बनाने का खर्चा लगता है। आप गौर करेंगे कि जिस दुकान में सोने का भाव कम होगा, वहां मेकिंग चार्ज 15-24 परसेंट तक ऊपर से लगता है।

Adblock test (Why?)



source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-up-gold-silver-price-13-august-rates-lucknow-kanpur-varanasi-gorakhpur-agra-prayagraj-bareilly-gold-and-silver-rate-hike-6932597.html

लेबल: