सोमवार, 29 अगस्त 2022

अपराधी अगर धमकाए तो पुलिस को करे सूचित: एसएसपी

एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ मासिक गोष्ठी की, जिसमे एसएसपी ने व्यापारियों की समस्या सुनते हुए उनका निस्तारण करने के लिए अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए।

पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसएसपी विनीत जायसवाल ने जनपद के व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार में मासिक गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी में उपस्थित सभी व्यापारियों से क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ करने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। व्यापारी बंधु को किसी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति से किसी प्रकार का खतरा होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने के लिए भी गोष्टी में कहा।

लेबल: