रविवार, 28 अगस्त 2022

इस प्लेयर के खेलने से पक्की होती है भारत की जीत, क्या PAK के खिलाफ मिलेगी जगह?

भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2022 में आमने-सामने होने जा रहीं हैं. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की निगाहें हैं. इस ब्लॉकबस्टर मैच में धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. वहीं बाबर आजम पाकिस्तान टीम की कमान संभालेंगे.

मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 क्या रहेगी यह अबतक स्पष्ट नहीं हैं. उम्मीद है कि भारतीय टीम मुकाबले में बेस्ट प्लेइंग-11 उतारेगी. टीम में दीपक हुड्डा भी मौजूद है लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल के टीम में वापस लौटने के बाद उनको प्लेइंग-11 में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है.

17 मैच खेले हैं दीपक ने

वैसे देखा जाए तो दीपक हुड्डा टीम इंडिया के लिए लकी चार्म साबित हुए हैं और वह जिस मैच में खेलने उतरते हैं उसमें भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है. इंटरनेशनल डेब्यू से लेकर दीपक हुड्डा ने अबतक भारत के लिए टी20 और वनडे को मिलाकर कुल 17 मैच खेले हैं जिसमें भारत को हर मैच में जीत मिली है. दीपक हुड्डा 2017 से कई सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन फरवरी 2022 में ही उन्हें पदार्पण करने का मौका मिला.

दीपक हुड्डा के प्लेइंग-11 में रहते हुए भारतीय टीम ने आठ वनडे और नौ टी20 इंटरनेशल मैच जीते हैं. यह इंटरनेशल लेवल पर डेब्यू करने के बाद किसी भी खिलाड़ी की सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक है. दीपक हुड्डा (17) रोमानिया के सात्विक नादिगोटला (15) को भी पीछे छोड़ चुके हैं.

दीपक हुड्डा का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

27 साल के दीपक हुड्डा ने 8 वनडे इंटरनेशनल में 28.20 के एवरेज से 141 रन बनाने के अलावा तीन विकेट चटकाए हैं. वनडे इंटरनेशनल में दीपक हुड्डा का बेस्ट स्कोर 33 रन रहा है. टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो रोहतक के इस खिलाड़ी के नाम पर 54.80 के एवरेज से 274 रन दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशल में दीपक हुड्डा का बेस्ट स्कोर 104 रन है जो उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ बनाया था.

इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद लगातार जीत:
17*- दीपक हुड्डा (भारत)
15- सात्विक नादिगोटला (रोमानिया)
13- डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका)
13- शांतनु वरिष्ठ (रोमानिया)
12- के. किंग (वेस्टइंडीज)

एशिया कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

 

लेबल: