लाल किले से PM मोदी LIVE: 'ये गांधी, बोस, आंबेडकर, सावरकर को याद करने का वक्त'

'भारतीय वीरों ने अंग्रेजों की नींव हिला दी'
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
पीएम मोदी ने कहा, हर भारतीय का मन गर्व से भर जाता है, जब वे रानी लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई, चेन्नम्मा बेगम हजरत महल जैसी वीर महिलाओं को याद करते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, यह देश मंगल पांडे, तात्या टोपे, भगत सिंह, सुखदेव, राज गुरु, चंद्रशेखर आजाद, अशफाकउल्ला खान, राम प्रसाद बिस्मिल का ऋणी है. इन वीरों ने अंग्रेजों के शासन की नींव हिला दी.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ