सोमवार, 12 सितंबर 2022

शिक्षा से ही बदल सकते है पूरा जीवन: शुक्राचार्य दर्शन रत्न रावन

मुजफ्फरनगर। नगर के मधुर मिलन पैलेस में आदि धर्म समाज (आधस) भारत के प्रमुख आदि धर्म गुरु शुक्राचार्य दर्शन रत्न रावन के ज्ञान वर्धक मार्गदर्शन में एक शिक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में आदि धर्म गुरु ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसा हथियार है, जिससे आप अपना पूरा जीवन बदल सकते हैं उन्होंने कहा कि समाज को शिक्षा का महत्व समझना होगा और बेटो के साथ साथ बेटियों को भी आगे बढ़ने का मौका देना होगा। समाज के लोगों को नारी शक्ति का हर हाल मे सम्मान करना सीखना ही होगा। सेमिनार में आए हुए छात्र छात्राओं ने भी शिक्षा से जुड़े अपने अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर रुड़की से आदि धर्म प्रचारक वीर इंद्रेश सौदई, वीर आशू कौशल, वीर रवि टांक, हरिद्वार से आदि धर्म प्रचारक वीर अरुण आदि वंशी, मुजफ्फर नगर से वीर शिव कुमार मंगवाने, वीर सन्नी सिलेलन, अर्जुन शील , कपिल पिहवाल वीर पिंटू पार्चा, सहारनपुर से आदि धर्म प्रचारक वीर विनोद ढिलोड, वीर संजय द्रविड़, वीर सावन बहोत, वीर हरीश बहोत, वीर प्रेम घावरी, शामली से वीर संजीव बहोत आदि उपस्थित रहे।


लेबल: