रविवार, 11 सितंबर 2022

परासौली में तीन क्लीनिक किए सीज

बुढ़ाना। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर अन्नू चौधरी ने परासोली में झोलाछाप डाक्टरों के विरुद्ध अभियान चलाया। जिसमें तीन क्लीनिक सीज कर दिए। जबकि तीन को नोटिस दिए गए हैं।

गांव परासौली में दो दिन पूर्व एक झोलाछाप डाक्टर द्वारा साढ़े तीन वर्षीय दलित बच्ची को इंजेक्शन लगाने से उसकी मौत हो गई थी। इससे पहले एक सितंबर को कस्बे के कांधला रोड पर एक नर्सिंग होम में बच्चा डिलीवरी कराने आई एक दलित महिला की मौत हो गई थी। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध अभियान शुरु किया गया। जिसमें बुढ़ाना के नर्सिंग होम को सीज करने के साथ ही आठ को नोटिस जारी किए थे। शनिवार को झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर परासौली गांव में तीन झोलाछाप डाक्टरों की दुकानों पर सील लगाई गई। जबकि तीन को नोटिस जारी किए गए। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से झोलाछाप डाक्टरों में हड़कंप मच गया और वह दुकानों के शटर बंद कर भाग गए। डाक्टर अन्नू चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार से एक विशेष अभियान चलाकर झोला छापों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेबल: