रविवार, 11 सितंबर 2022

दिल्ली का युवक लापता, पुलिस तलाश में जुटी

दिल्ली के अशोक नगर निवासी एक युवक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। काफी तलाश करने पर युवक का सुराग नहीं लग रहा है। परिजनों ने नई मंडी कोतवाली में पहुंचकर तहरीर दी है। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मन्सूरपुर पुलिस के साथ लापता युवक की तलाश शुरु कर दी है।

दिल्ली के अशोक नगर निवासी लक्ष्य 5 सितम्बर को अपनी मौसी के घर नई मंडी क्षेत्र के मोहल्ला अंकित विहार में आया था। वह 6 सितम्बर को अपनी मौसी के घर पर ही रुका और 7 सितम्बर को अपने घर के लिए रवाना हो गया, लेकिन वह अपने घर नहीं पहुंचा। लापता युवक के परिजन रविवार को नई मंडी कोतवाली में पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने लापता युवक की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस का कहना है कि युवक हेल्मेट लगाकर बाइक पर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। वह मन्सूरपुर क्षेत्र के नावला तक पुलिस को सीसीटीवी कैमरों में दिखाई दिया,लेकिन उसके बाद लापता हो गया। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने इस संबंध में मन्सूरपुर पुलिस से भी सम्पर्क किया। दोनों थानों की पुलिस की लापता युवक की तलाश में जुट गयी है। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

लेबल: