पुलिस मुठभेड़ में दो गोकश घायल
कोतवाली प्रभारी रविन्द्र यादव ने बताया कि मंगलवार की रात्रि में गांव रसूलपुर दभेड़ी के जंगल में गोकशी की तैयारी की जा रही है। पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गोकशो की घेराबंदी कर ली। जिस पर गोकशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में रिजवान पुत्र बाबू निवासी गांव नंगला हथेली में व राशिद पुत्र जाबिर निवासी गांव नंगला पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जबकि एक साथी मोके से फरार हो गया। जिनके कब्जे से एक जिंदा गाय, दो तमंचे, दो कारतूस, दो खोखे व गोकशी करने के उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में लाकर भर्ती कराया। मुठभेड़ की सूचना मिलने पर एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव भी बुढ़ाना सीएचसी पर पहुंचे और पुलिस पार्टी की पीठ थपथपाई। पुलिस दोनों गोकशों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ