पुलिस ने दो शातिर चोर दबोचे, तीन चोरी का खुलासा
थाना सिविल लाइन पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए तीन दुकानों में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है।
थाना परिसर में सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने पे्रसवार्ता करते हुए जानकारी दी कि थाना प्रभारी सिविल लाइन संतोष त्यागी ने अपनी टीम के साथ के कचहरी रोड से वैभव मिश्रा निवासी कल्याणुपरी मूल निवासी प्रतापगढ व आकाश निवासी कल्याणपुरी को गिरफ्तार किया है। शातिर चोरों ने पिछले दिनों थाना सिविल लाइन क्षेत्र में तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियो से 30 हजार की नकदी, बाइक, एक बैट्रा, तीन चांदी की मूर्तिया, दो कम्प्यटूर आदि सामान बरामद किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ