रविवार, 4 सितंबर 2022

दशलक्षण पर्व में उत्तम सत्य धर्म बड़ी भक्ति भाव से मनाया

श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना की पावन धरा पर दशलक्षण पर्व में रविवार को उत्तम सत्य धर्म बड़ी भक्ति भाव से मनाया गया।

इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना में बड़े भक्ति भाव के साथ नित्य नियम पूजन प्रक्षाल एवं शांति धारा का आयोजन किया गया। श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष राजेश जैन महामंत्री संजय जैन एवम कोषाध्यक्ष मनोज जैन ने संयुक्त रूप से अवगत कराया कि रविवार को उत्तम सत्य पर्व मनाया गया। यह बहुत ही विशेष नियम है, सत्य धर्म की महिमा सभी धर्मों में समान रूप से वर्णित है, जो सत्य के पथ पर चलता है वह हमेशा सुखी रहता है। विश्व में एकमात्र सत्य ही शिव है सुंदर है सत्यम शिवम सुंदरम कहकर भी सत्य की शोभा ही बढ़ाई गई है, सत्य धर्म को सभी धर्मावलंबियों ने मुक्त कंठ से स्वीकार किया है। सत्य धर्म है एवं सामाजिक एवं पारस्परिक विश्वास का मूल मंत्र है नित्य नियम पूजन प्रक्षाल में विजय जैन, मनीष जैन, विपिन जैन, सतीश जैन, विप्लव जैन, अमित जैन, वैभव जैन, रोहित जैन, दिनेश जैन, अमन जैन, आशीष जैन, मुकेश जैन, सुबोध जैन, निशांत जैन, गौरव जैन, आदि के साथ काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

लेबल: