एसडीओ की पत्नी से पर्स छीन दो बदमाश फरार
थाना सिविल लाइन क्षेत्र की गंगल वाली में देर शाम बाजार से रिक्शा में बैठकर घर लौट रही एसडीओ की पत्नी से बाइक सवार दो बदमाशों ने पर्स छीन लिया। घटना की सूचना देने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र की गंगल वाली गली में रहने वाले शर्मा मेडिकल स्टोर के मालिक सुजीत शर्मा की पत्नी दीप्ती शर्मा व पडोसी एसडीओ संजीव शर्मा की पत्नी दीपा शर्मा बाजार गई थी। देर शाम वह रिक्शा में सवार होकर घर वापस आ रही थी। जैसे ही घर के पास पहुंची तभी पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाशों ने दीपा शर्मा का पर्स छीन लिया और फरार हो गए। महिलाओं ने शोर मचाया लेकिन बदमाश तब तक फरार हो चुके थे। घटना के बाद उनके परिजन बाहर आए तो उन्हें घटना की जानकारी मिलते ही दसिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीडित पक्ष को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ