मंगलवार, 6 सितंबर 2022

मंडल अपर आयुक्त जीएसटी के साथ भट्टा संचालकों की बैठक

मुजफ्फरनगर। ईट निर्माता कल्याण समिति में वस्तु व सेवा कर मंडल अपर आयुक्त एसपी सिंह, संयुक्त आयुक्त राकेश यादव, एसआईबी संयुक्त आयुक्त एसके शुक्ला और जिले के भट्टा मालिकों के बीच मेरठ रोड एक रिसोर्ट में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। मंगलवार को एडिशनल कमिश्नर एसपी सिंह ने विस्तार से सभी भट्टा मालिकों को जीएसटी कर अदायगी में बढ़ोतरी करने और अन्य सभी पहलुओं पर विस्तार से समझाया और उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 को आधार मानते हुए कोई भी भट्टा मालिक उससे कम टैक्स ना दे अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। सभी मुद्दों पर कल्याण समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने अपना पक्ष रखा और अपर आयुक्त से एसआईबी छापेमारी रोकने की अपील की। प्रमोद कुमार ने यह भी वादा किया कि आने वाले क्वार्टर में सभी भट्टा मालिकों को जीएसटी कर अदायगी में बढ़ोतरी के लिए प्रेरित किया जाएगा। सभा का संचालन महामंत्री बलराम तायल ने किया। इस दौरान समिति प्रवक्ता हाजी जियाउर रहमान, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, करणवीर प्रधान, सह मंत्री कृष्ण त्यागी, वेद प्रकाश आर्य, तस्लीम, ब्रहम सिंह, अश्वनी शर्मा, अमरपाल पूनिया, चंद्रवीर राठी, जोगिंदर मिंडकाली व पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी मीरापुर आदि उपस्थित रहें।


लेबल: