मंगलवार, 6 सितंबर 2022

एशिया कप: फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत? श्रीलंका को हराने पर भी पक्की नहीं जगह!

Asia Cup Final: एशिया कप 2022 में भारत का मुकाबला मंगलवार को श्रीलंका से है. टीम इंडिया को अगर फाइनल की रेस में बने रहना है, तो यहां उसे जीत हासिल करनी होगी. टीम इंडिया सुपर-4 स्टेज में अपना पहला मुकाबला हार चुकी है, ऐसे में उसके लिए जीत दर्ज करना काफी ज़रूरी है. लेकिन सुपर-4 स्टेज में अभी कई तरह के समीकरण ऐसे बन रहे हैं, जहां भारत की जगह भी बिल्कुल पक्की नहीं कही जा सकती है. 

फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत?

सुपर-4 स्टेज में हर टीम को तीन-तीन मैच खेलने हैं, टीम इंडिया का अभी तक एक मैच हुआ है जिसमें उसे पाकिस्तान से पांच विकेट से हार मिली है. भारत को अभी श्रीलंका (6 सितंबर) और अफगानिस्तान (8 सितंबर) से मुकाबला करना है. प्वाइंट टेबल में टीम इंडिया अभी 3 नंबर पर है, फाइनल में पहुंचने के लिए किस तरह के रास्ते हैं, जानिए...

श्रीलंका और अफगानिस्तान को मात देने पर भारत फाइनल में पहुंच जाएगा. ऐसे में उसके चार प्वाइंट होंगे, अगर नेट-रनरेट बेहतर हुआ तो बिना किसी दिक्कत के फाइनल में जगह पक्की हो सकती है. 

क्या फंस सकता है फाइनल में पहुंचने का टिकट?

-    भारत अगर श्रीलंका-अफगानिस्तान दोनों को हराता है, तो उसके 4 प्वाइंट होंगे. ऐसे में फाइनल में पहुंचने की संभावना प्रबल है. 

-    श्रीलंका अगर पाकिस्तान को हरा देता है, तब मामला फंस सकता है. क्योंकि उस वक्त पर नेट-रनरेट काम करेगा और यहां श्रीलंका का नेट-रनरेट अभी काफी बेहतर है.

-    यानी अफगानिस्तान-श्रीलंका को मात देने के साथ-साथ भारत को अपने नेट-रनरेट पर फोकस करना होगा, साथ ही यह भी सोचना होगा कि अन्य कोई टीम अपने मुकाबले ना जीत पाए.

-    पाकिस्तान के दो मैच बाकी हैं, जो श्रीलंका-अफगानिस्तान से होंगे. ऐसे में अगर वह दोनों मैच जीतती है, तो फाइनल में होगी. भारत भी दोनों टीमों को हरा देता है, तो भारत-पाकिस्तान का फाइनल मैच होना तय है.

- श्रीलंका अगर भारत को मंगलवार को होने वाले मैच में हरा देता है, तब टीम इंडिया का पत्ता फाइनल से पूरी तरह कट सकता है. 

अभी ऐसी दिखती प्वाइंट टेबल 

•    श्रीलंका- 1 मैच, 1 जीत, 2 प्वाइंट, 0.589
•    पाकिस्तान- 1 मैच, 1 जीत, 2 प्वाइंट, 0.126
•    भारत- 1 मैच, 1 हार, 0 प्वाइंट, -0.126
•    अफगानिस्तान- 1 मैच, 1 हार, 0 प्वाइंट, -0.589 

एशिया कप में अबतक टीम इंडिया:

पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हराया
पाकिस्तान ने 5 विकेट से हराया (सुपर-4)

फाइनल में भारत और पाकिस्तान की जंग तय?

एशिया कप 2022 अभी तक पूरी तरह से भारत-पाकिस्तान के महामुकाबलों का आकर्षण बनकर रह गया है. दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में दो मैच हुए हैं, जो आखिरी-आखिरी ओवर तक गए हैं. दर्शकों का यहां भरपूर रोमांच देखने को मिला है, ऐसे में हर किसी को उम्मीद है कि फाइनल मैच भी भारत और पाकिस्तान के बीच ही होगा. 

11 सितंबर को फाइनल मैच दुबई में होना है, जिस तरह समीकरण बन रहे हैं उससे लगता है कि ऐसा संभव है. क्योंकि पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने के लिए एक जीत की जरूरत है, जबकि भारत को दो मैच जीतने होंगे. ऐसे में क्या दर्शकों को लगातार तीसरे रविवार भारत-पाकिस्तान का मैच देखने को मिलेगा या नहीं इसपर हर किसी की नज़रें टिकी हैं.

 

लेबल: