रविवार, 30 अक्टूबर 2022

बद्रीनाथ से साइकिल से 118 किलोमीटर की यात्रा कर शहर पहुंचने पर स्वागत

भारत के द्वादश ज्योतिर्लिंग व चार धाम यात्रा के लिए साइकिल से निकल सोमेश पंवार का शहर के शिव चौक पर पहुंचने पर माला पहनाकर स्वागत किया गया।

बद्रीनाथ से 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए छह माह की यात्रा पर साइकिल पर सवार होकर निकले सोमेश पंवार 118 किलोमीटर की यात्रा कर रविवार को मुजफ्फरगनर पहुंचे। सोमेश पंवार का शिव चौक पहुंचने पर विपिन बालियन, डा. विकास वर्मा, सुनील वर्मा, रोहन वर्मा, राजीव वर्मा, अवतोष शर्मा, प्रयोजन त्यागी आदि द्वारा फूला मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। सोमेश पंवार ने रात्री विश्राम शहर में ही किया। वह सोमवार की प्रात: 5 बजे गाजियाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।

लेबल: